चौथे सर्वश्रेष्ठ नागरिक पद्मश्री सम्मानित नारायणदास जी महाराज ( त्रिवेणी वाले )
राजस्थान के संत नारायणदासजी महाराज पद्मश्री से सम्मानित किया गया. त्रिवेणीधाम के संत नारायणदास महाराज को अध्यात्म के क्षेत्र में दिल्ली राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री से नवाजा गया। डिप्टी स्पीकर व शाहपुरा विधायक राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि संत नारायणदास महाराज का कद इतना बड़ा है कि वे किसी दिव्यपुरुष समान है. धाम के बलदेव दास महाराज ने कहा कि संत नारायण दास को भक्त ही नहीं, सम्पूर्ण भारतवर्ष में संत समाज भी पूजता है। उन्होंने अपने गुरु के पास से शिक्षा-दीक्षा ली और समाज सेवा में लग गए। और यही उनका प्रण भी है। पद्मश्री से सम्मानित क्या आपने ऐसा कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति जो स्कूल नहीं गया हो लेकिन हजारों बच्चों को पढ़ा रहा हो? सुनकर थोड़ा अजीब लगा होगा कि भला कोई शख्स जो स्कूल नहीं गया वह कैसे किसी को पढ़ा सकता है. और यहां तो हजारों बच्चों को पढ़ाने की बात हो रही है.आपको बता दें कि ऐसा सच में हो रहा है और ये कोई दूसरे देश में नहीं बल्कि अपने देश में ही हो रहा है. ...